अलीगढ़. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच नकारात्मक और नफरत से भरी है. बीजेपी समाज में खाई खोद रही है. ये सरकार नाकामियों से ध्यान भटकाने में जुटी है. लोकतंत्र, संविधान और व्यापार सब बर्बादी की ओर है, यूपी में महिलाएं-बेटियां असुरक्षित हैं.

अखिलेश ने कहा कि सरकार में भेदभाव की राजनीति चल रही है. जिसमें जाति के आधार पर भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को दबाने की कोशिशें की जा रही हैं, जिससे सामाजिक न्याय का हनन हो रहा है. सपा प्रमुख ने सभी लोगों से इस भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की और कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ें : कुंदरकी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह के निर्वाचन को चुनौती, सपा प्रत्याशी रहे रिजवान ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका, 5 अगस्त को होगी सुनवाई

अखिलेश ने कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्षरत रहेगी और इस मुद्दे पर वे सरकार को जवाबदेह बनाएंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग बाबा साहब के संविधान को भी नहीं मान रहे हैं. संविधान हमारी ढाल है, हमारा सम्मान है, हमारी पहचान है, हमें हक अधिकार दिलाता है उसे संविधान में बीजेपी समय-समय पर बदलाव कर रही है.