लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने गोसेवा को लेकर बयान दिया. ”हमारे घर में बहुत सारी गाय हैं, 45 गाय हैं और उसकी सेवा तो हम लोग करते ही है. हमारे यहां पहली रोटी जो बनती है वो सीधे गाय को जाती है आज भी. बीजेपी में किसी की भी रोटी गाय को नहीं जाती है. मैंने तो आज तक जाते हुए नहीं देखी”.

अखिलेश ने इंजीनियर की मौत को लेकर कहा कि ‘सिस्टम नहीं, जो पहले पहुंचे उनकी जिम्मेदारी थी. कोई भी होता चाहे फायर ब्रिगेड, पुलिस जो भी पहुंचा. जब आप डायल हंड्रेड को बर्बाद कर दोगे. डायल 100 का काम था कि पांच मिनट के अंदर पहुंचेंगे आप. यह जान इसलिए गई है, क्योंकि मुख्यमंत्री ने डायल हंड्रेड को बर्बाद कर दिया. डायल हंड्रेड को करप्शन पर चढ़ा दिया इन्होंने. इस सरकार ने सबसे ज्यादा बर्बाद किया. अगर उस इंजीनियर की जान गई है तो मुख्यमंत्री और सरकार की वजह से, जिन्होंने डायल हंड्रेड को बर्बाद कर दिया और अब क्या कह रहे हैं, सीईओ हटा दो नोएडा को. अरे सीईओ नोएडा इसलिए हटाया वो कुछ काम नहीं कर रहा होगा इनके मन का. हटाना था तो पुलिस हटानी थी, जिसकी जिम्मेदारी सबसे पहले थी.’

इसे भी पढ़ें : ‘यह सही नहीं है…’, धर्म की राजनीति पर मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- प्रयागराज में चल रहा स्नान विवाद जितनी जल्द सुलझ जाए उतना बेहतर

अखिलेश ने आगे कहा कि पुलिस के सबसे बड़े अधिकारी को हटा सकते हो क्या नोएडा से आप, डीएम को हटा पाओगे आप? अगर डीएम को हटा दोगे तो बोटल ठीक नहीं होगी, गड़बड़ हो जाएगी फिर तो. इंजीनियर बेचारा खड़ा रहा, चिल्लाता रहा. पिता को फोन किया. सोचो क्या गुजरा होगा उसके पिता पर कि फोन आया मेरा बेटा जिंदा है और बेटा चला गया, बचा नहीं पाए. सोचो सामने जान चली गई उसकी और फिर क्या कहते हैं कि वो शराब पीया था, ये कर रहा था, वो कर रहा था. ये बीजेपी का बहुत खराब चरित्र है. मैंने आपसे कहा कि गोमती जितनी गंदी है, उतनी बीजेपी गंदी है.