लखनऊ. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगरा में पत्रकार के साथ पिटाई मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है. ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख ने लिखा है कि “आगरा के पत्रकार गौरव अग्रवाल की सच्ची पत्रकारिता व जनहित में उठाई आवाज़ को भाजपा सरकार ने शारीरिक प्रताड़ना से दबाना चाहा है. देशभर के पत्रकार इस उत्पीड़न के ख़िलाफ़ साथ आएं! तत्काल न्यायिक जाँच हो! ये लोकतंत्र के ‘चौथे स्तंभ’ को ‘थोथे स्तंभ’ में बदलने की घोर निंदनीय साज़िश है”

बता दें कि आगरा में एक अख़बार के पत्रकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद, पत्रकार ने पुलिस पर मार पीट करने का आरोप लगाया था. पत्रकार गौरव पर आरोप है कि उन्होंने वोटों की काउंटिंग के दौरान प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया था और इससे संबंधित कंटेंट विभिन्न माध्यमों पर प्रचारित प्रसारित किया. अब इस मामले को लेकर सपा प्रमुख सामने आए और भाजपा पर सरकार पर आरोप लगाया.