लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का नाम लिए बिना बिजली संकट का मसला उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है.

सपा प्रमुख ने शनिवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा कुछ विद्युत उत्पादन इकाइयों के तकनीकी कारणों से बंद किए जाने की सूचना ट्विटर पर दिए जाने का अंश संलग्न करते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है.

इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव ने BJP से पूछा सवाल, कहा- क्या मायावती को भाजपा बनाएगी राष्ट्रपति

बता दें कि शर्मा ने एक दिन पहले ट्वीट किया था कि यूपी की कुछ विद्युत उत्पादन इकाइयां तकनीकी कारणों से कई सप्ताह से बंद हैं, जिनमें हरदुआगंज-660 मेगावाट, मेजा-660 मेगावाट और बारा-660 मेगावाट शामिल हैं. इसके बाद सपा प्रमुख ने तंज करते हुए कहा कि सरकार समस्या का कारण बताने के लिए नहीं, निवारण के लिए होती है.