कहते है अपने तो अपने होते है. शायद यही कारण है कि सत्ता खोने के बाद ही सही, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजनीति के प्रमुख चेहरे यादव परिवार के चाचा-भतीजा एक बार फिर सुर्खियों में है.

समाजवादी पार्टी से बाहर हुए पूर्व मंत्री और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के अध्यक्ष शिवपाल यादव अपने भजीते और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को याद किया है.

अखिलेश को याद करते हुए उन्होंने कहाहै कि यदि अगर अखिलेश साथ होते तो उत्तर प्रदेश सहित दो और राज्यों में उनकी सरकार होती.

हालांकि इस दौरान उन्होंने सपा के साथ गठबंधन पर साफ इनकार कर दिया. वहीं शिवपाल ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है.