लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ स्थिति पार्टी मुख्‍यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान सपा प्रमुख ने कहा कि पार्टी शहर, गांव और घर-घर तक पहुंचने की तैयारी कर रही है.

अखिलेश यादव ने डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक द्वारा तबादलों को लेकर नाराजगी जताए जाने पर टिप्‍पणी करते हुए अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर तंज कसा. उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस सरकार को कोई पीछे से चला रहा है. अखिलेश ने कहा कि सरकार 100 दिन की उपलब्‍धि बता रही है, लेकिन उसे 5 साल 100 दिन की उपलब्‍धि बतानी चाहिए. सबसे बड़ी उपलब्‍ध‍ि की पोल तो तब खुल गई जब उनके डिप्‍टी सीएम लखनऊ छोड़कर कहीं गए और जब वापस लौटे तो पता चला कि उनसे बिना पूछे ही ट्रांसफर हो गए. सौ दिन की यही उपलब्धि है.

इसे भी पढ़ें – 100 दिन की BJP सरकार, UP हुआ गोरखधंधे से बरबाद, अखिलेश यादव ने ये तस्वीर ट्वीट कर योगी सरकार पर किया हमला

अखिलेश यादव ने कहा कि ये वो डिप्‍टी सीएम हैं जिन्‍होंने सबसे अधिक छापे मारे. यदि हम पीछे मुड़ कर देखें तो जहां-जहां गए, जहां-जहां कमियां देखी गईं, किसी पर कार्रवाई डिप्‍टी सीएम ने की हो बता दीजिए. इसका मतलब यह है कि सरकार को पीछे से कोई चला रहा है. तो 5 साल और 100 दिन की उपलब्‍ध‍ि यही है.