लखनऊ. लोकसभा में कन्नौज से सपा सांसद अखिलेश यादव बोल रहे हैं. उन्होंने संसद में एनडीए को लेजर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह सरकार चलने वाली नहीं गिरने वाली है. मनमर्जी नहीं जनमर्जी से सरकार चलेगी.
अखिलेश यादव ने बीजेपी के 400 पार नारे पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जनता कह रही है कि यह चलने नहीं गिरने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में इंडिया अलायंस की नैतिक जीत हुई है. यह परिणाम हमारे लिए जिम्मेदारी भरा पैगाम भी है. 4 जून 2024 का दिन देश के लिए सांप्रदायिक राजनीति से आजादी का दिन था.
आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर
अखिलेश यादव ने सभी चुने हुए सांसदों को शुभकामनाएं दी. चुनाव के समय में कहा गया 400 पार, मैं समझदार जनता को फिर एक बार धन्यवाद दूंगा. मैं कहना चाहता हूं कि आवाम ने तोड़ दिया हुकूमत का गुरूर….. दरबार तो लगा है, लेकिन गमगीन हैं सब. दरबार लगा है लेकिन बेनूर है.
चुनाव में इंडिया की नैतिक जीत
अखिलेश यादव ने कहा कि पहली बार ऐसा लग रहा है कि हारी हुई सरकार विराजमान है. जनता कह रही है कि सरकार चलने वाली नहीं है. ये गिरने वाली सरकार है. ऊपर से जुड़ा कोई तार नहीं, नीचे कोई आधार नहीं, अधर में है जो अटकी हुई, वो तो कोई सरकार नहीं. पूरा इंडिया समझ गया है कि इंडिया ही प्रो इंडिया है. इस चुनाव में इंडिया की नैतिक जीत है.
इसे भी पढ़ें – अखिलेश यादव लोकसभा में बोले – पहली बार हारी हुई सरकार विराजमान है
सांप्रदायिक राजनीति हमेशा के लिए हार गई
ये पीडीए, इंडिया की सकारात्मक जीत है. ये सोशल जस्टिस मुहीम की विक्ट्री है. ये हम इंडिया वालों के लिए जिम्मेदारी भरा पैगाम भी है. 4 जून 2024 का दिन देश में सांप्रदायिक राजनीति के अंत का दिन है. साथ ही सामुदायिक राजनीति की शुरुआत हुई है. इस चुनाव में सांप्रदायिक राजनीति हमेशा के लिए हार गई है.
क्योटो की फोटो लेकर घाट तक खोज रहे बनारसी
अखिलेश यादव ने कहा कि बनारस के लोग क्योटो की फोटो लेकर उसे गंगाजी तक खोज रहे हैं. शायद गंगाजी जिस दिन साफ हो जाएंगी, उस दिन गंगाजी की गोद से क्योटो निकल आए. उन्होंने स्मार्ट सिटी को लेकर सरकार पर तंज करते हुए कहा कि बारिश की शुरुआत में ही नाव सड़कों पर आई है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक