उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा मुखिया अखिलेश यादव वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए. जन रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने S.I.R. (Special Intensive Revision) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.
अखिलेश ने लिखा है कि ‘S.I.R. की Chronology समझिए. भाजपा की साजिश सिर्फ वोटर लिस्ट से नाम काटना नहीं है. उसके बाद राशन कार्ड से भी नाम काटना है, फिर जाति प्रमाणपत्र को खारिज करना है, फिर आरक्षण मारना है, फिर खेत, घर-मकान, जमीन से नाम काटना है, गरीब, पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों को सड़क पर लेकर आना है, भाजपा का मकसद PDA की हकमारी और मतमारी करना है.’
इसे भी पढ़ें : ‘ये जोश बिहार में BJP की हार लिखेगा…’, वोटर अधिकार यात्रा में गरजे अखिलेश, कहा- हमने अवध में हराया था, मगध में हराने की जिम्मेदारी आपकी
अखिलेश ने आगे लिखा कि ‘इन सब बातों का भंडाफोड़ होने के बाद, अब भाजपा कभी नहीं जीत पाएगी क्योंकि जागरूक जनता अपना वोट बचाएगी, डालेगी और फैसला आने तक पूरी निगरानी रखेगी और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही मानेगी, भाजपा को हराएगी और हटाएगी. जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक आराम नहीं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें