लखनऊ. अखिलेश यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था के झूठे आंकड़े पेश कर रही है. कुंभ में जो लोग खो गए उन्हें सरकार नहीं ढूंढ पाई है. महाकुंभ में मृतकों की सूची तक नहीं जारी हो रही है. ये सरकार कम्युनल पॉलिटिक्स कर रही है.

अखिलेश ने यूपी में कानून व्यवस्था को ध्वस्त बताते हुए भाजपा के जीरो टॉलरेंस के नारे को ‘जीरो’ करार दिया. उन्होंने कहा कि आज पुलिस खुद पुलिस की तलाश में है और छापेमारी कर रही है. अखिलेश ने ये भी आरोप लगाया कि बीजेपी के लोग ही बीजेपी से नाराज हैं. उन्हें न्याय नहीं मिल रहा.
इसे भी पढ़ें : आखिर IT वाले करना क्या चाहते हैं? पहले जूस वाला, फिर स्प्रिंग कारीगर, संविदा कर्मचारी और अब किसान, आयकर विभाग ने भेज दिया 30 करोड़ का नोटिस
बंटवारे के झगड़े ने किया भ्रष्टाचार का पर्दाफाश- अखिलेश
इसके अलावा, उन्होंने बताया कि एक IAS अधिकारी का दलाल पकड़ा गया है, जो कई अन्य लोगों के लिए भी काम करता था. बंटवारे के झगड़े ने भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें