फर्रुखाबाद। कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ करीब एक सप्ताह के विश्राम के बाद 3 जनवरी को उत्तर प्रदेश पहुंचेगी. तीन दिनों तक पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों से होते हुए छह जनवरी को हरियाणा के पानीपत में दाखिल होगी. राहुल गांधी की इस यात्रा पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा को राजनैतिक बताया है.

अखिलेश यादव ने कहा कि दूसरे दल की राजनीतिक यात्रा में हम क्यों जाएं. हमारी विचारधारा समाजवादी है. कांग्रेस और बीजेपी से हमारी बराबर की दूरी है. उन्होंने कहा कि हमारा भावनात्मक जुड़ाव है, लेकिन हमारे पास अभी तक कोई इनविटेशन नहीं है.

इसे भी पढ़ें- हीरा बा को अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, मां को लेकर भावुक कर देंगी उनकी ये बातें…

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की जो यात्राएं होंगी वो अलग होंगी. क्यों कि किसी पार्टी की यात्राएं होंगी तो दूसरी पार्टी के लोग क्यों जाएंगे. उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी ओबीसी को दवाने का काम कर रही है. ओबीसी और दलितों का हक छिनने का काम कर रही. बीजेपी जातीय जनगड़ना नहीं करा रही. सोची समझी रणनीति के तहत चुनाव टाला गया.

गौरतलब है कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ राहुल गांधी 3 जनवरी की शाम को बागपत में पहुंच जाएंगे. वे रात में मवीकलां में एक फार्म हाउस में रुकेंगे और 4 जनवरी की सुबह को मवीकलां से यात्रा शुरू करेंगे. मवीकलां से बड़ौत के बस स्टैंड तक पैदल यात्रा होगी और वहां से गाड़ी में शामली के एलम में पहुंचेंगे. शामली होते हुए हरियाणा के पानीपत में यात्रा प्रवेश कर जाएगी.

Read More – Aamir Khan की बेटी Ira Khan ने Bold Photo शेयर कर ट्रोलर्स को दिया था मुंहतोड़ जवाब, फोटोज वायरल …

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus