इटावा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव रविवार को इटावा पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों को लेकर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा और राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने किसानों को खाद ना मिलने का मुद्दा उठाया और कहा कि DAP इसलिए नहीं मिल रही हैं क्योंकि उसमें P.D.A. शब्द है. DAP PDA जैसा शब्द है और PDA के लोग ही बड़े पैमाने पर खेती कर रहे हैं. उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि विकास तब होगा जब बीजेपी जाएगी. इलाज, बिजली, नौकरी तब मिलेगी ‘जब बीजेपी जाएगी, इसलिए बीजेपी हटाओ’.
टैरिफ को लेकर अखिलेश ने कहा कि टैरिफ से ये लग रहा हैं कि BJP के नेताओं के मुंह पर भी टैरिफ लग गया है. आप टैरिफ को लेकर उनसे (बीजेपी) सवाल नहीं पूछ सकते. अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ को लेकर BJP पर अखिलेश यादव जमकर बरसे. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव में एक साल बचा है, अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के 9 बजट देख चुके हैं, जब GST लागू हुआ था तो कहा गया था कि व्यापार बढ़ेगा. कानून के लागू होने से व्यापारी-कारोबारी टैक्स का भुगतान कर सकेंगे. शायद ये पहला कानून है जिसमें इतने संशोधन किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : समाज में दरार डालते-डालते भाजपा खुद ही दरारों से भर गई है… जिलाध्यक्षों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की सीख पर अखिलेश ने कसा तंज
अखिलेश ने आगे कहा कि सवाल ये है कि जब से GST लागू हुआ तब से लेकर अब तक सरकार ने किसे मुनाफा कमाने दिया, ये कौन लोग थे जो बेवजह मुनाफा कमा रहे थे? अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया. इससे सारे निर्यात खत्म हो रहे हैं, इससे हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा. मेक इन इंडिया बर्बाद हो रहा है, स्वदेशी का नारा सिर्फ जुबान में है, दिल में नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें