लखनऊ. उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने शनिवार को मेरठ में जिलाध्यक्षों की क्लास ली. उन्होंने अध्यक्षों को शुचिता और मर्यादा का पाठ पढ़ाया. इतना ही नहीं एमएलसी और पंचायत चुनाव जीतने के गुर बताए. एमएलसी और पंचायत चुनावों की तैयारी की क्षेत्रीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि थाने चौकी जैसे सरकारी व्यवस्था से जुड़े कार्यों को सांसद और विधायकों के लिए छोड़ दें. उन्होंने जिलाध्यक्षों को हिदायत देते हुए कहा कि थाना-चौकी छोड़कर जिलाध्यक्ष संगठन को संभालें. इस पर अखिलेश यादव ने चुटकी ली है.
अखिलेश यादव ने भाजपा के खात्मे के कई कारण बताए हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि ‘भाजपाइयों को जमीन-कब्जा, भ्रष्टाचार, अंदरूनी लड़ाई और आपसी उठा-पटक से फ़ुरसत मिले तब तो वे संगठन के बारे में सोचें. भाजपा के खात्मे के मूल कारण हैं:
इसे भी पढ़ें : अपराधियों के हाथों में देश? भारत के 47 प्रतिशत मंत्रियों पर क्रिमिनल केस, UP के 53 में से 29 मिनिस्टर्स दागदार, केंद्रीय कैबिनेट से भी 3 के रंगे हैं हाथ
- भाजपा की सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की नकारात्मक राजनीति
- अकूत पैसे कमाने की महाभ्रष्ट सोच
- किसान, मजदूर, युवा, महिला, नौकरी-कारोबार विरोधी नीतियां
- भाजपाइयों के किसी के सगे नहीं होने के हर दिन बढ़ते उदाहरण
- भाजपाइयों के हर स्तर व हर तरफ से भ्रष्ट-चारित्रिक पतन के आते समाचार व वीडियो
- भाजपा व उनके संगी-साथियों द्वारा संविधान व आरक्षण को पिछले दरवाजे से खत्म करने की साजिश
- भाजपा द्वारा अपने सहयोगी दलों का घोर अपमान, उपेक्षा व तिरस्कार
- पीडीए के लिए भाजपाइयों के मन में कूट-कूटकर भरी दुर्भावना
- पीडीए समाज के उत्पीड़न-शोषण को बढ़ावा देने की वर्चस्ववादी सोच
सच तो ये है कि समाज में दरार डालते-डालते भाजपा खुद ही दरारों से भर गई है. भाजपा गई!’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें