Lok Sabha Election 2024. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पत्नी सांसद डिंपल यादव औ बेटी अदिति यादव के साथ मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की बहुत बुरी तरह हार होने वाली है.

अखिलेश यादव ने मतदान के बाद प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि ये जो सरकार है झूठे वादे करने वाली सरकार है. किसान परेशान है और युवा के पास रोजगार नहीं है. महंगाई चरम सीमा पर है और भाजपा कुछ लोगों को मुनाफा दे रही है. भाजपा के लोग चुनावी बॉन्ड से पैसा लेते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ जगहों पर मतदाताओं को परेशान किए जा रहे हैं. भाजपा की बहुत बुरी हार होने जा रही है.

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों में से मैनुपरी, बदायूं और फिरोजाबाद में सपा के तीन चेहरे मैदान में दमखम दिखा रहे है. इसी सियासी रण में सैफई से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान किया है. पत्नी डिंपल यादव के साथ अखिलेश ने वोट डाला है. अभिनव आदर्श मतदान केंद्र पर अखिलेश ने वोट डाला है. बेटी अदिति यादव ने भी मतदान केंद्र पर वोट डाला है. धर्मेंद्र यादव ने भी अभिनव आदर्श मतदान केंद्र पर वोट डाला है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक