लखनऊ. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024 Result) में बड़ी जीत मिली है. सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद भी कन्नौज सीट से चुनावी मैदान में थे. जहां उन्होंने ने जीत दर्ज की है. जिसके चलते अब वे करहल विधानसभा से इस्तीफा देंगे.
दरअसल, आज राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नए निर्वाचित सांसदों की बैठक हुई. जिसमें सभी नवनिर्वाचित सांसद समेत बैठक में शिवपाल यादव, रामगोपाल, डिंपल, और पार्टी के सीनियर लीडर्स मौजूद थे. बैठक में अखिलेश यादव का संसदीय दल का नेता चुना गया.
अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- भाजपा को मिला वोट उनका नहीं, बल्कि घपलेबाजी है
अखिलेश यादव विधानसभा से इस्तीफा देंगे. कन्नौज से वो लोकसभा में प्रतिनिधित्व जारी रखेंगे. उन्हें समाजवादी पार्टी के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. करहल विधानसभा जहां से वो विधायक हैं उस सीट से इस्तीफा देंगे.
आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नए निर्वाचित सांसदों की बैठक हुई. जिसमें अखिलेश यादव ने नसीहत दी की अब सकारात्मक राजनीति का समय है और जनादेश का सम्मान करते हुए जनता की उम्मीदों के मुताबिक काम करें.
सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने की आत्महत्या, घर पर खुद को मारी गोली
लोकसभा में उठाएंगे जनता की आवाज: Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव ने कहा कि “बहुत सारे ऐसे साथी हैं जिन्हें धांधली की वजह से सर्टिफिकेट नहीं मिला, उन्हें भी बधाई देता हूं, समाजवादी पार्टी देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है, समाजवादियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है. हम लोक सभा में जनता के लिए संघर्ष करेंगे.”
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक