लखनऊ. उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) सुप्रीमो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) इस्तीफा दे सकते हैं. वह हाल ही में कन्नौज लोकसभा सीट (Kannuaj Lok Sabha Seat) से चुनाव जीते हैं. अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा ने यूपी में इस बार 37 सीटें जीती है.

दरअसल, अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से विधायक हैं. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव लड़कर जीत गए हैं तो विधायकी पद से इस्तीफा देना पड़ेगा. खबर है कि सपा मुखिया जल्द इस्तीफा दे सकते हैं. जिसके बाद वे अब दिल्ली की राजनीति की ओर रुख कर सकते हैं.

एक्शन मोड में CM योगी: इन अफसरों को लगाई डांट, इनको किया तलब, डेढ़ घंटे चली बैठक

जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के बाद मैनपुरी के करहल सीट से पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है. विधानसभा से इस्तीफा देने का साथ ही अखिलेश यादव नेता प्रतिपक्ष के पद को भी छोड़ेंगे.

कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद समर्थकों का सड़कों पर हुड़दंग, VIDEO वायरल

चाचा शिवपाल बन सकते हैं नेता प्रतिपक्ष

नेता प्रतिपक्ष पद को लेकर बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव के बाद शिवपाल सिंह यादव को नेता प्रतिपक्ष बनाया जा सकता है. कोई नया चेहरा दिख सकता है. हालांकि सपा का नया नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसको लेकर अखिलेश दिल्ली से लौट कर फैसला करेंगे. लेकिन, इस रेस में सबसे आगे चाचा शिवपाल यादव का नाम चल रहा है.

‘शिवराज सिंह को प्रधानमंत्री बनाने की मांग’: सपा नेता का बड़ा बयान, गुजरात के रंगा-बिल्ला की जोड़ी को हटा देना चाहिए

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H