लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आचार संहिता खत्म होने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं. आज सीएम योगी ने मुख्यमंत्री आवास पर अफसरों साथ बैठक की. बैठक डेढ़ घंटे तक बैठक चली. जिसमें उन्होंने कुछ अफसरों की क्लास लगा दी.

शपथ ग्रहण के बाद UP में होगा बड़ा बदलाव: मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल की सुगबुगाहट, कैबिनेट में 2 नए चेहरों को मिलेगी जगह

दरअसल, सीएम योगी ने कई अफसरों को तलब किया. बैठक में उन्होंने अफसरों केके विभागीय कार्यों की समीक्षा की. बताया जा रहा है कि मीटिंग में मुख्यमंत्री ने कुछ विभागों के प्रमुख अधिकारियों को डांट भी लगा दी है. जिसके चलते अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

इंडिया गठबंधन की बनेगी सरकार! अखिलेश यादव ने दिया बड़ा हिंट

डेढ़ घंटे तक चली बैठक

बता दें कि बैठक आज सुबह 10 बजे से लेकर 11:30 तक चली. मीटिंग में सीएम योगी ने सभी अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों, कुछ विभागों के सचिवों को तलब किया था. बैठक में हर एक विभाग के काम की समीक्षा हुई.

UP के इन नेताओं को मोदी की नई टीम में मिलेगा मौका, लिस्ट हो गई फाइनल?

अफसरों पर कसी नकेल

सीएम ने शासन के बड़े अफसरों को विभागीय काम काज के ब्यौरे के साथ बुलाया था. यूपी में चुनावी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री को जनता से मिले डायरेक्ट फीडबैक के बाद आज सीएम ने अफसरों की नकेल कसी.

बिजली और ट्रांसपोर्ट पर निर्देश दिए

मुख्यमंत्री ने बैठक में बिजली और ट्रांसपोर्ट पर निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाए. इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई और निर्देश दिए कि परिवहन और यातायात विभाग दुर्घटनाएं रोके.

ACS और प्रमुख सचिवों ने अपनी कार्ययोजना बताई

बैठक में ACS और प्रमुख सचिवों ने अपनी कार्ययोजना बताई. सभी विभागों के बजट, कार्ययोजना पर चर्चा हुई. निवेश को लेकर मुख्यमंत्री ने अफसरों को फिर चेताया. लालफीताशाही से निवेशक दूर भागते हैं. उद्योगों के लिए नीतियों को सरल अफसर बनाएं. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर निरंतर काम करने की जरूरत है.

‘होइहि सोइ जो राम रचि राखा…,’ अयोध्या में BJP की हार पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का तंज, कहा- भगवान बनने की नाकाम कोशिश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H