लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी और योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने कहा कि भीषण गर्मी में बढती बिजली कटौती से बेहाल लोगों की तकलीफ से सरकार संवेदनहीन बनी हुई है. बिजली संकट से व्यापारी परेशान है. छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है. किसान की फसल बर्बाद हो रही है. घरों में सबसे ज्यादा परेशान बच्चे और महिलाएं हो रही है.
अखिलेश यादव ने कहा कि घर में कूलर और एसी कैसे चलें जब बिजली की आवाजाही ही होती रहे. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या बन गई है. इस समय मक्का की फसल खेतों में खड़ी है. इसको पानी की ज्यादा जरूरत है पर बिजली दो-तीन घंटे ही आती है.
सपा अध्यक्ष ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती के कारण बुनकर बर्बाद हो रहे है. आजमगढ़ में पर्याप्त बिजली ना मिलने के कारण दर्जनों पावरलूम ठप हो गए हैं. व्यवसाय बर्बाद हो रहा है. बुनकर आर्थिक संकट की तरफ अग्रसर हो रहे हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार बुनकरों को पर्याप्त बिजली सप्लाई सुनिश्चित करे.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक