लखनऊ. 38 साल की उम्र में उत्तर प्रदेश की बागडोर संभालने वाले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आज 50वां जन्मदिन है. इस अवसर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में बेहद जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मौके पर सपा प्रमुख को बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश भर में होर्डिंग लगवाईं हैं. लेकिन सपा कार्यालय के बाहर एक ऐसी होर्डिंग लगाई गई है, जिसकी चर्चा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में हो रही है. दरअसल, इन होर्डिंग्स में उन्हें सपा अध्यक्ष को पीएम बताया गया है.

सपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह प्रदेश के सीएम बनने के बाद अबकी बार देश के पीएम बनेंगे. इस होर्डिंग्स को लेकर सपा प्रवक्ता सुनील सिंह का कहना है कि सभी चाहते हैं कि अखिलेशजी पीएम बनें. पार्टी लगातार लोगों के बीच पहुंच रही है.

अखिलेश यादव का जन्म आज के ही दिन 1 जुलाई 1973 को यूपी के इटावा जिले के सैफई कस्बे में हुआ था. अखिलेश ने विदेश में पढ़ाई करने गए. पढ़ाई कर वापस लौटे अखिलेश यूपी की सियासत में बड़ा मुकाम हासिल कर चुके हैं और महज 38 साल की उम्र में राज्य के सीएम बन गए थे.

अखिलेश यादव ने शुरुआती पढ़ाई सैफई के सेंट मैरी स्कूल से की थी. इसके बाद अखिलेश का राजस्थान के धौलपुर स्थित मिलिट्री स्कूल में पढ़ने के लिए भेजा गया. यहां पर उन्होंने पढ़ाई के बाद मैसूर के जयचामाराजेंद्र कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और फिर वहां से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद अखिलेश ऑस्ट्रेलिया में पढ़ने चले गए और सिडनी यूनिवर्सिटी से एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री हासिल की.

इसे भी पढ़ें – BJP विधायक के बेटे ने टीचर से किया रेप, बनाया अश्लील Video, मामला दर्ज होने के बाद केस वापसी के लिए धमका रहा आरोपी

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक