लखनऊ. उत्तराखंड में मुसीबतों का पहाड़ खड़ा हो गया है. धर्मनगरी जोशीमठ में भू-धंसान से प्रभावित परिवारों पर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. जिला प्रशासन की ओर से घरों पर की गई ‘रेड मॉर्किंग’ को देख-देखकर उनका दिल भर आ रहा है. इसी बीच जोशीमठ मामले पर अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो नुकसान हुआ है उनकी सरकार हर संभव मदद करेगी.
इसे भी पढ़ें- मोहब्बत में नाकाम हुए प्रेमी युगल, एक-दूजे का हाथ थाम ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जोशीमठ में जो हो रहा है, वह चिंता का विषय है. पहाड़ों पर दरार हो रही है और जमीन फट रही है. इंसान ने कुछ चीजों को नजरअंदाज किया है. उन्होंने कहा कि विज्ञान और वैज्ञानिकों के विचार को मानना होगा. नहीं मानेंगे तो इसी तरह की घटनाएं होंगी. सरकार एक्सपर्ट और पर्यावरणविदों का सहयोग लेगी.
इसे भी पढ़ें- सूदखोरी से मौत का नहीं थम रहा सिलसिला, एक और किसान ने की आत्महत्या
गौरतलब है कि उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा से लोग गमजदा हैं. मकानों समेत सड़कों में दरारें आ गईं हैं. दरारों से कई परिवार बेघर हो गए हैं. लोगों के रिश्तेदार उनसे मिलने के लिए पहुंच रहे हैं तो कोई फोन पर रिश्तेदारों से हालचाल पूछ रहा है. कुछ दिनों पहले तक जिन मकानों में चहल-पहल रहती थी, आज वे बड़ी-बड़ी दरारों में तब्दील होकर वीरान होने लगे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक