बरेली. उत्तर प्रदेश में सूदखोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसका एक ताजा उदाहरण बरेली जिले से सामने आया है. जहां एक किसान ने इसलिए आत्महत्या कर ली, क्योंकि सूदखोर उससे कर्ज के चुंगल में फंसा रखा था और पैसे लौटाने का दबाव बना रहा था.

इसे भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने BJP को अपनी भाषा बदलने की दी नसीहत, कहा- मंहगी बिजली कर एक और झटका…

पूरा मामला जिले के बिथरी चैनपुर के रामनगर गांव का है. यहां के रहने वाला किसान राम भरोसे ने कुछ लोगों से कर्ज ले रखा था. सूदखोर कर्ज वापस करने के लिए दबाव बना रहे थे. लेकिन पैसा न होने के कारण राम भरोसे ने कर्ज वापस न कर सका और तंग आकर आत्महत्या कर लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा छोड़ दो नहीं तो, आपको और आपके परिवार को बम से उड़ा देंगे’, BJP सांसद को मिली धमकी

घटना को लेकर रामभरोसे के बेटे श्याम बाबू ने बताया कि पिता ने कुछ लोगों से कर्ज लिया था. कर्जदार रुपए के लिए दबाव बना रहे थे. पिता के पास रुपए नहीं थे. उन्होंने कुछ लोगों से मदद मांगी लेकिन, लोगों ने इंकार कर दिया. इससे तंग आकर पिता ने खुदकुशी कर ली.

इसे भी पढ़ें- खेलते समय बोरवेल में गिरा 4 वर्षीय बच्चा, पाइप से दी जा रही ऑक्सीजन, NDRF ने शुरू किया ऑपरेशन

घटना को लेकर बिथरी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक ने जिन लोगों से कर्ज ले रखा था. परिजनों ने इस बारे में जानकारी से इंकार कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- प्यार के लिए सुहाग की बलि : रात में महिला ने प्रेमी को बुलाया घर, आशिक और उसके दोस्त के साथ खाया चिकन, जमकर छलकाया जाम, फिर पति का गला काटकर किया कत्ल