लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है और अपराधियों के हौसले बुलन्द हैं। उन्होंने कहा, अब तो मुख्यमंत्री के आवास के पास भी गोलीबारी की घटनाएं हो रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि जब राजधानी लखनऊ में अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो प्रदेश के अन्य जिलों में क्या स्थिति होगी। इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। प्रदेश के जिलों-जिलों में हर दिन हत्या, लूट, बलात्कार, छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है।

गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में बीते दिन बदमाशों ने खुलेआम मोबाइल दुकान के मालिक पर गोलियां चला दी। गोलियां चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। इस गोलीकांड को लेकर अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, फ़र्ज़ी एनकाउंटर वाली सरकार बताए कि ‘तमंचे की आपूर्ति’ कहां से हो रही है, जो गोलीबारी की घटना के रूप में मुख्यमंत्री के आवास के पास तक पहुंच गयी है।