Akshara Singh News: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। बिहार के आरा जिले में रविवार देर रात एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अक्षरा सिंह ने मंच पर दर्शकों को गाली दे दी, जिसके बाद हंगामा मच गया और उनका शो बीच में ही रद्द करना पड़ा। यह घटना उस समय हुई जब अक्षरा अपने लोकप्रिय भोजपुरी गीतों पर परफॉर्म कर रही थीं।

कमेंट पास करने पर भड़की अक्षरा

बता दें कि भोजपुर जिला के बड़हरा प्रखंड के बखोरापुर गांव में उद्योगपति अजय सिंह के द्वारा रविवार 30 मार्च को हिन्दू नववर्ष मनाया जा रहा था। इस कार्यक्रम में कई भोजपुरी और अन्य कलाकारों को शिरकत करने के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसमें अक्षरा सिंह भी आई थी।

सब कुछ ठीक चल रहा था. इसी बीच दर्शकों में से कोई हूटिंग किया या पवन सिंह को लेकर कॉमेंट पास किया, जिसके बाद अक्षरा सिंह मंच से आग बबूला होते हुए गाना गा रहे साथी कलाकार के माइक को रोकवा दी और दर्शकों को चैलेंज करने लगी कि हिम्मत हो तो आगे आये मैं शेरनी हूं डरने वालो में से नही हूं और तुम लोगों को मैं कुत्ता ही कह सकती हूं। इससे ज्यादा के लायक नहीं हो। देर रात हुए प्रोग्राम में अक्षरा सिंह के द्वारा बोला गया वीडियो दिन में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

अक्षरा सिंह के इस व्यवहार पर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। उनके कुछ प्रशंसकों ने इसे उनकी आत्म-सम्मान की रक्षा के लिए उठाया गया कदम बताया, तो कई लोगों ने उनके गाली देने को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया। एक यूजर ने लिखा, “अक्षरा जी ने सही किया, कोई भी कलाकार ऐसी बदतमीजी बर्दाश्त नहीं करेगा।” वहीं, एक अन्य ने टिप्पणी की, “मंच पर ऐसा व्यवहार शोभा नहीं देता, उन्हें संयम रखना चाहिए था।”

यह पहला मौका नहीं है जब अक्षरा सिंह किसी विवाद में फंसी हों। इससे पहले भी उनके स्टेज शो के दौरान ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, जहां दर्शकों के व्यवहार से नाराज होकर उन्हें शो छोड़ना पड़ा था। फिलहाल, अक्षरा सिंह ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें- यूट्यूब पर धमाल मचा रहा खेसारी और आकांक्षा पुरी का नया गान ‘सरसों के तेलवा’, दोनों का कंबल वाला प्यार देखकर मचल उठेगा आपका भी मन