भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) सोशल मीडिया पर अक्सर छाई रहती हैं. कभी अपने फोटोज के कारण तो कभी वीडियो के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दिनों अक्षरा सिंह का एक बोल्ड वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में Akshara Singh को इंटीमेट और लिपलॉक करते देखा जा रहा है. दरअसल, ये एक म्यूजिक वीडियो है. इसमें एक्ट्रेस के साथ स्पिलट्सविला (Splitsvilla) के एक कंटेस्टेंट दिख रहे हैं.

अक्षरा सिंह का बोल्ड वीडियो वायरल

कैमरे के सामने बिना झिझक अक्षरा सिंह (Akshara Singh) स्पिलटसविला कंटेस्टेंट करण खन्ना के साथ लिपलॉक करती नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. हाल ही में उनका नया गाना रिलीज हुआ है. Read More – हमारे दांतों को कमजोर करके नुकसान पहुंचाती हैं ये चीजें, नियमित खाने से करें परहेज …

https://youtu.be/U8z92PUBzUE

नए गाने ‘कितने झूठे’ में अक्षरा सिंह (Akshara Singh) ने जमकर बोल्ड और इंटीमेट सीन्स दिए हैं. अक्षरा सिंह, टीवी एक्टर और स्पिलट्सविला (Splitsvilla Karan Khanna) कंटेस्टेंट रह चुके करण खन्ना के साथ जमकर लिपलॉक करती दिख रही हैं. दोनों ही स्टार्स ने सेंसुअस गाने से नेटीजन्स को इंप्रेस करने की अच्छी कोशिश की है. Read More – 55 साल की उम्र में 20 का दिखता है ये Model, Physique देख हैरान हैं लोग, ऐसे रखते हैं खुद Fit …

अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और करण खन्ना (Karan Khanna) पहले भी एक बार वीडियो सॉन्ग में साथ नजर आ चुके हैं, लेकिन इस गाने ने तो तहलका मचा दिया है. नए गाने को इंटरनेट पर अब तक 40 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.