राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Politics) की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है. इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Seat) से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है. नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय बम बीजेपी में शामिल हो गए. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलवाई.

दरअसल, चौथे चरण के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है. वे बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया.

कांग्रेस प्रत्याशी के नाम वापस लेने पर BJP का बड़ा बयान: पूर्व मंत्री बोले- अभी कई उम्मीदवार नामांकन वापस लेंगे, शिवराज सिंह ने कही ये बात

बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव (CM Dr. Mohan Yadav) ने अक्षय बम का बीजेपी में स्वागत किया है. मुख्यमंत्री ने X पर ट्वीट कर कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा के प्रगतिशील विचारों से प्रभावित होकर इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी श्री अक्षय कांति बम जी ने हमारे साथी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक रमेश मेंदोला की उपस्थिति में आज अपना नामांकन वापस लिया. मैं, राष्ट्रवादी भाजपा परिवार में आपका आत्मीय स्वागत करता हूँ.

MP में सियासी उठापटकः कांग्रेस ने लिखा- अक्षय बम, तुम तो ‘फुस्सी बम’ निकले, तुमसे अच्छी तो वेश्याएं जो अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदार होती हैं, कितने में बिके हो ?

वहीं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर अक्षय कांति बम के साथ एक फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- ”इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है.”

Akshay Kanti Bomb
Akshay Kanti Bomb

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H