राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की सियासत में एक बार फिर बड़ा उलट फेर देखने को मिला है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के नाम वापसी के आखिरी दिन इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत में भूचाल आ गया। वहीं Congress प्रत्याशी के नाम वापस लेने के बाद बीजेपी नेताओं का रिएक्शन भी सामने आ रहा हैं।

अब प्रत्याशी भी कांग्रेस में नहीं रहना चाहते- पूर्व CM

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं का विश्वास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी में है। विकास, जनकल्याण और देश को आगे बढ़ाने के लिए है। हालत ये है कि अब प्रत्याशी भी कांग्रेस में रहना नहीं चाहते है। कुछ तो शर्मी सरमा में बने हुए है। आज इंदौर के उम्मीदवार ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली। प्रत्याशियों का भी भरोसा अब कांग्रेस में नहीं है।

BIG BREAKING: कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, बीजेपी कैंडिडेट के सामने छोड़ा मैदान

पूर्व मंत्री बोले- और भी कई नाम वापस होने वाले है

वहीं पूर्व मंत्री व ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि ऐसी जानकारी मिल रही है कि अभी और भी कई नाम वापस होने वाले है, और वो पार्टी भी छोड़ सकते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई लीडरशिप नहीं बची है, कोई प्रमुख लीडर नहीं है। जिससे वह अपनी बात कह सके। इसलिए धीरे-धीरे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का विश्वास हट रहा है। प्रत्याशी यदि मैदान छोड़कर भाग रहे हैं तो लोकतंत्र में इससे बड़ी घटना कोई नहीं हो सकती है।

बड़ी खबर: नामांकन वापस लेने के बाद बीजेपी में शामिल होंगे कांग्रेस प्रत्याशी, Congress में मची उथल-पुथल

भारत कुशवाह ने कहा कि कांग्रेस दल के कार्यकर्ताओं ने मान लिया है कि उनकी पार्टी पूरी तरह समाप्त हो गई है। इसलिए वह चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं। मैं यही कहूंगा कि जिस तरह से गुजरात में निर्विरोध भाजपा का सांसद चुना गया है वैसे ही कई नाम वापस हो सकते हैं, मैदान से हट सकते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है। निश्चित रूप से पीएम मोदी का जो काम है देश की जनता चाहती है कि 400 से अधिक सीट मिले। निश्चित रूप से हमें देश की जनता पर भरोसा है पार्टी को जीत मिलेगी।

इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी पर धारा 307 का प्रकरणः 10 मई को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश, मामला 17 साल पुराना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H