एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने हाल ही में अब धर्मा प्रोडक्शन के करण जौहर (Karan Johar) के साथ हाथ मिला लिया है. ये फिल्म भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर के जीवन से प्रेरित है. इस फिल्म में बैरिस्टर की भूमिका में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नजर आने वाले हैं.
बता दें कि फिल्म जलियांवाला बाग कांड पर आधारित है. इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिर से काले कोट में देखा जाएगा. इसके पहले ‘जॉली एलएलबी 2’ में एक्टर को काले कोट में देखा गया था. शुक्रवार को निर्माताओं ने अक्षय की इस अनटाइटल्ड फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
फिल्म की कास्ट और डायरेक्टर
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म का ऑफिशियल ऐलान कर दिया गया है. इंस्टाग्राम पर करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस (Dharma Productions) ने एक पोस्टर साझा कर कैप्शन में लिखा ‘एक अनकही कहानी, एक अनसुना सच. फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी करेंगे. जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar), आर. माधवन (R. Madhavan) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये अनटाइटल्ड फिल्म 14 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पोस्टर में लिखा गया है कि एक नरसंहार के चौंकाने वाले कवर-अप पर अनटाइटल्ड फिल्म जिसने भारत के शीर्ष बैरिस्टर सी. शंकरन नायर को ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ने को प्रेरित किया. यह फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित और रघु पलट और पुष्पा पलट की किताब ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ पर आधारित है.’
कौन थे सी. शंकरन नायर
बता दें कि ‘द केस दैट शूक द एम्पायर’ जलियांवाला बाग कांड के समय पंजाब के लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ’डायर द्वारा वायसराय की कार्यकारी परिषद के पूर्व सदस्य चेत्तूर शंकरन नायर के खिलाफ शुरू किए गए मानहानि मुकदमे के अगल-बगल घूमती है. सी. शंकरन नायर एक भारतीय वकील, राजनीतिज्ञ और सुधारक थे, जिन्होंने देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनका जन्म 11 जुलाई 1857 को केरल के पालक्कड़ में हुआ था. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …
वही, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के वर्कफ्रंट की बात करें, तो इस फिल्म के अलावा उनके पास ‘हाउसफुल 5’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ समेत अन्य कई प्रोजेक्ट्स भी हैं. दूसरी ओर आर. माधवन आदित्य धर की अनटाइटल्ड फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल के साथ नजर आएंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक