देशभर में आज मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का उत्सव धुमधाम से मनाया जा रहा है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) पर देश के हर कोने में लोग पतंग उड़ा रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने भी अपने फ‍िल्म के सेट से में पतंग उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

‘भूत बंगले’ के सेट पर अक्षय की पतंगबाजी

बता दें कि फ‍िल्म शूट के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) सेट पर कितनी मस्ती करते हैं ये हर कोई जानता है. मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के मौके पर एक्टर ने एक खास पोस्ट शेयर की है. उनका ये पोस्ट देखने के बाद आप ये जरूर कहेंगे कि एक्टर कहीं भी रहें, त्योहारों को मनाना नहीं भूलते हैं. भूत बंगला के सेट में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के साथ इस फोटो में एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) उनके साथ पतंग उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.

Read More – योगिनी लुक में नजर आई Shilpa Shetty, फैंस की बढ़ी उत्सुकता …

वीडियो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परेश रावल (Paresh Rawal) पतंग उड़ाकर मकर संक्रांति का त्यौहार मनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में अक्षय ने लिखा- अपने दोस्त परेश रावल के साथ अपनी फिल्म भूत बंगला के सेट पर मकर संक्रांति की जीवंत भावना का त्यौहार मना रहा हूं. ये उस खूब सारी हंसी, अच्छी वाइब्स और पतंग की तरह ऊंचा उड़ने के लिए. हर्ष और उल्लास वाले पोंगल, उत्तरायण और बिहू के लिए अपनी ढेर सारी शुभकामवनाएं भी भेज रहा हूं.

Read More – 2025 Holiday Calendar : साल 2025 में पड़ेगी कुल 38 छुट्टियां, यहां देखें पूरी सूची …

अक्षय की फिल्म में तब्बू की एंट्री, ‘हेरा फेरी’ ट्रायो आएगा नजर

हाल ही में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की फिल्म में एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) की भी एंट्री हुई है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई थी. तब्बू (Tabu) ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का क्लैप शेयर करके लिखा था- हम यहां बंधे हैं. इस सभी के अलावा लेजेंडरी एक्टर असरानी और कॉमेडियन राजपाल यादव भी शामिल हैं. एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी फिल्म का एक अहम हिस्सा होंगी.