रायपुर. अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई द्वारा मेकाहारा अस्पताल रायपुर में निःशुल्क सूखा राशन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई के सेक्टर-6 में स्थित है. जिनका मुख्य कार्य भिलाई नगर निगम के लगभग 200 सरकारी विद्यालयों के करीब 25,000 बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराना है, लेकिन कोरोना संक्रमण की वजह से सभी सरकारी व निजी विद्यालय बंद है.

संस्था द्वारा सामाजिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सोमवार को रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में हाउसकीपिंग कर्मचारियों को निःशुल्क सूखा राशन किट वितरण कार्यक्रम का आयोजन अक्षय पात्र फाउंडेशन भिलाई द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत सूखा राशन फैमिली किट में दैनिक आवश्यक सामग्री जैसे आटा, दाल, चना, मसाले, तेल, शक्कर एवं चावल आदि दिए गए.

बता दें कि संस्था ने तकरीबन 300 जरूरतमंद कर्मचारियों को किट वितरित किया. पिछले वर्ष भी 12 मई 2021 से निरंतर डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में सुबह-शाम को पके हुए भोजन का वितरण किया गया था.

वहीं, पिछले वर्ष कोविड-19 की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान संस्था द्वारा मई 2020 से दिसंबर 2020 तक रायपुर, भिलाई और दुर्ग के 17,10,565 जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क भोजन दिया गया था. संस्था द्वारा भोजन केन्द्रीकृत किचन में सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन और हाइजीन तरीके से तैयार किया जाता है.

इसे भी पढ़ें-900 रुपये के लिए कत्ल: कलयुगी बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, गहरे जख्म से कराहता रहा पिता, नहीं कराया इलाज