पालघर। महाराष्ट्र के पालघर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक फरवरी को बेटे ने अपने पिता का कत्ल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शख्स ने अपने पिता से पैसे मांगे थे. जब उसके पिता ने पैसे देने से इनकार किया तो उसने गुस्से में आकर पिता का खून कर दिया.

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: हत्यारा कोई और नहीं, दोस्त ही निकला कातिल, वजह ये रही

ये पूरी वारदात जहरपाड़ा इलाके के रंजनपाड़ा की है. पुलिस के मुताबिक मृतक जानू माली (70) को सरकारी योजना के तहत हर महीने कुछ रुपये मिलते थे. उसने किसी काम से अपने बैंक खाते से 900 रुपये निकाले, जिसके बाद उनका बेटा रविंद्र माली उनसे वो पैसे मांगने लगा, लेकिन जानू ने साफ तौर पर पैसे देने से मना कर दिया.

मां-बाप के सामने बीवी का कत्ल: सिर नहर में और धड़ जंगल में फेंका, ऐसे खुला खौफनाक खूनी खेल का राज

गुस्से में आकर बेटे ने पिता की पिटाई कर दी, जिससे जानू को गंभीर चोटें आईं, इसके बाद उसे मोखदा अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे नासिक के अस्पताल में रेफर कर दिया, लेकिन रविंद्र उन्हें नासिक ले जाने के बजाय घर ले आया, जिसके बाद अगले दिन पिता की मौत हो गई.

कत्ल से फिर सहम उठा इलाका: एक दिन में हुईं 2 हत्याएं, बुजर्ग को बेरहमी से मार डाला, दोनों वारदात में पुलिस के हाथ खाली

पुलिस ने दर्ज किया मामला

परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी रवींद्र को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

MP में नर्स की अर्धनग्न मिली लाश: रेप के बाद हत्या की आशंका, इधर पति ने की पत्नी की हत्या, शादी समारोह से लौट रहे 2 लोगों की सड़क हादसे में मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus