एक्टर अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के लिए साल 2025 काफी खास रहा है. इस साल रिलीज हुई दो फिल्मों में वो नजर आए हैं और मजे की बात ये है कि उनकी दोनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई किया है. रहमान डकैत और औरंगजेब के किरदार ने उन्हें काफी शौहरत दिलाई है. इसके साथ ही अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया है.

अक्षय खन्ना के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

बता दें कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बाद अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) दूसरे ऐसे भारतीय एक्टर बन गए हैं, जिनकी फिल्मों की कमाई एक साल में ही दुनिया भर में लगभग 2000 करोड़ रुपए के पास पहुंच गई है. यह उपलब्धि उनकी दो बड़ी हिंदी रिलीज छावा (Chhaava) और धुरंधर (Dhurandhar) से उन्हें हासिल हुआ है. दोनों फिल्में में उन्होंने विलेन का किरदार निभाया था.

Read More – Nick Jonas ने Priyanka Chopra के गाने पर किया जबरदस्त डांस, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो …

फिल्ममेकर लक्ष्मण उतेकर (Laxman Utekar) द्वारा निर्देशित फिल्म छावा (Chhaava) में अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) को मुगल बादशाह औरंगजेब के किरदार में देखा गया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में ₹809 करोड़ की कमाई किया था. वहीं, डायरेक्टर आदित्य धर (Adhitya Dhar) द्वारा निर्देशित फिल्म धुरंधर (Dhurandhar) में उन्होंने गैंगस्टर रहमान डकैत का किरदार निभाया था. यह फिल्म 2025 में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल हिंदी फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अब तक 1191 करोड़ कमा लिया है और अभी भी इसकी कमाई जारी है.

Read More – रूमर्ड बॉयफ्रेंड Kabir Bahia के साथ एक ही कार में नजर आईं Kriti Sanon, पैपराजी के लिए दिया पोज …

साल 2025 के सबसे कमाने वाले एक्टर बने अक्षय खन्ना

फिल्म छावा (Chhaava) और धुरंधर (Dhurandhar) की कुल बॉक्स ऑफिस कमाई को जोड़ा जाए तो ये लगभग 2000 करोड़ तक पहुंच गया है. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के पहले शाहरुख खान एकमात्र भारतीय एक्टर थे जिन्होंने एक साल में ₹2000 करोड़ का आंकड़ा पार किया था, उन्होंने यह कमाल 2023 में पठान, जवान और डंकी के साथ किया था. तीनों फिल्म ने कुल मिलाकर 2685 करोड़ कमाए थे.