Most Hundreds in consecutive Tests from captaincy debut: टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनने के बाद एक दिग्गज ने लगातार 5 टेस्ट में 5 शतक जमाए थे. यह रिकॉर्ड आज भी अमर है. आइए जानते हैं आखिर कौन था ये सूरमा…

Most Hundreds in consecutive Tests from captaincy debut: इन दिनों इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का रोमांच चरम पर है. दूसरा टेस्ट एजबेस्टन में चल रहा है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 587 रन बनाए. इसमें कप्तान शुभमन गिल की 269 रनों की ऐतिहासिक पारी भी शामिल है. कप्तान बनने के बाद गिल अलग ही रंग में दिख रहे हैं. उन्होंने पहले मैच में शतक और दूसरे मैच में बनाए गए शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया. गिल कप्तान बनने के बाद सिर्फ शतकों में डील कर रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा दिग्गज है, जिसने कप्तान बनने के बाद लगातार 5 टेस्ट मैचों में बैक टू बैक 5 शतक ठोके थे.

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक हैं, जो अब संन्यास ले चुके हैं. ये वही दिग्गज है, जिसे आउट करने में बॉलर्स के पसीने छूट जाते हैं. अगर कुक एक बार क्रीज पर सेट हो गए तो उन्हें हिलाना मुश्किल होता था. वो इंग्लैंड की टेस्ट टीम की दीवार थे. सालों तक उन्होंने ओपनिंग में कमाल किया और अपने करियर को ऐतिहासिक बनाया.

जब हम एलिस्टर कुक के आंकड़े देखते हैं तो पता चलता है कि वो कितने बड़े बैटर रहे. उनके बारे में भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने यह कहा था ‘15,000 टेस्ट रन और 50 टेस्ट शतक उनके लिए असंभव नहीं हैं’. काफी हद तक कुक ने इसे सच साबित कर दिखाया है. इस दिग्गज के नाम 161 टेस्ट मैचों में 12475 रन दर्ज हैं. उन्होंने 45.25 की औसत से यह रन बनाए थे, जिसमें 33 शतक, 57 फिफ्टी और 5 डबल सेंचुरी शामिल रहीं.

जब कुक ने बतौर कप्तान लगाई थीं लगातार 5 सेंचुरी

वो साल 2010 की बात है जब एलिस्टर कुक इंग्लैंड के कप्तान बने थे. बांग्लादेश के खिलाफ नियमित कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस नहीं खेल रहे थे, ऐसे में उन्हें लीडर बनाया गया था. उन्होंने अपनी कप्तानी में लगातार 2 टेस्ट में शतक ठोका. फिर साल 2012 में भारत दौरे पर उन्हें कप्तानी मिली थी. उन्होंने स्पिन गेंदबाजी के फेवर वाली पिचों पर तीन टेस्ट में लगातार तीन शतक ठोक दिए थे. इस तरह बतौर कप्तान उन्होंने टेस्ट में लगातार 5 सेंचुरी जमाई थीं. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.

कप्तानी की शुरुआत से लगातार टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले दिग्गज

  • 5 – एलिस्टेयर कुक
  • 2 – जैकी मैकग्ल्यू
  • 2 – विजय हजारे
  • 3 – स्टीवन स्मिथ
  • 2 – सुनील गावस्कर
  • 2 – विराट कोहली
  • 𝟐- शुभमन गिल

आखिरी बार कब मैदान पर दिखे थे कुक (Most Hundreds in consecutive Tests from captaincy debut)

एलिस्टर कुक बाएं हाथ के स्टार ओपनर रहे. पूरे करियर उन्होंने शान से खेला. अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को कई ऐतिहासिक जीत भी दिलाईं. 2006 में टेस्ट डेब्यू करने वाले कुल आखिरी बार टेस्ट में 2018 में खेले थे. उन्हें संन्यास लिए हुए 7 साल हो चुके हैं. अब ये दिग्गज कॉमेंट्री करता हुआ नजर आता है. उनके नाम इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन थे, बाद में जो रूट ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया.