albania ai virtual minister: अल्बानिया ने सरकारी कामकाज में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक अनोखा कदम उठाया है। प्रधानमंत्री एदी रामा ने घोषणा की है कि देश ने अपने पहले एआई-पावर्ड वर्चुअल मंत्री की नियुक्ति की है जो सार्वजनिक खरीद-फरोख्त (पब्लिक प्रोक्योरमेंट) जैसे सबसे भ्रष्टाचार से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र की जिम्मेदारी संभालेगी।

यह डिजिटल मंत्री ‘डिएला’ है जो जनवरी 2025 से e-Albania प्लेटफॉर्म पर नागरिकों को सरकारी सेवाओं से जुड़ी मदद ऑफर कर रही थी। अब डिएला को औपचारिक रूप से सभी सरकारी निविदाओं (टेंडर्स) की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीएम रामा ने कहा कि यह कदम सुनिश्चित करेगा कि सभी कॉन्ट्रैक्ट निष्पक्ष तरीके से बांटे जाएं। उन्होंने कहा, “डिएला, जो हमारे कैबिनेट की पहली ऐसी सदस्य है जो भौतिक रूप से मौजूद नहीं है बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से वर्चुअल रूप से तैयार की गई है, अल्बानिया को ऐसा देश बनाने में मदद करेगी जहां सार्वजनिक टेंडर 100% भ्रष्टाचार-मुक्त होंगे।”

यह पहल अल्बानिया की उस कोशिश का हिस्सा है जिसके तहत सरकार डिजिटल तकनीक के जरिए पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। रामा ने अपनी सत्ताधारी Socialist Party को बताया कि सरकारी निविदाओं के विजेता के फैसले की जिम्मेदारी अब मंत्रियों की जगह ‘डिएला’ के पास होगी।

यह AI सिस्टम हर प्राइवेट कंपनी द्वारा लगाई जाने वाली बोली की समीक्षा करेगा जिससे इंसानी दखल खत्म हो जाएगा और रिश्वत, धमकियां या पक्षपात जैसे खतरे भी समाप्त हो जाएंगे। अल्बानिया में पब्लिक टेंडर लंबे समय से भ्रष्टाचार घोटालों की सबसे बड़ी वजह रहे हैं। इस सेक्टर में सुधार करना अल्बानिया की 2030 तक यूरोपीय संघ में शामिल होने की महत्वाकांक्षाओं के लिए भी अहम है। अल्बानियाई मीडिया ने इस फैसले को ‘बड़ा बदलाव’ बताया है जहां टेक्नोलॉजी अब सिर्फ एक सहायक टूल नहीं बल्कि शासन में एक्टिव प्लेयर बन चुका है।

वॉइस और विज़ुअल प्रतिक्रियाएं देने वाले नए वर्चुअल असिस्टेंट 2.0 की खबर को सबसे पहले जनवरी में प्रधानमंत्री एदी रामा के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया था। उन्होंने लिखा था, “गुड मॉर्निंग और हैप्पी संडे। आपका Zadrimo असिस्टेंट अभी-अभी AKSHI आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनक्यूबेटर से निकला है। आने वाले महीनों में यह न केवल आपको e-Albania प्लेटफॉर्म पर गाइड करेगा बल्कि एक ही कमांड में आपको सेवाएं भी देगा। मैं आपको सबसे शांतिपूर्ण रविवार की शुभकामनाएं देता हूं।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m