रोहित कश्यप, मुंगेली। शराब के नशे में धुत बारातियों का हुड़दंग सामने आया है. उपद्रवी बारातियों ने ग्रामीणों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे 7 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. पुलिस ने मामले में 6 बारातियों पर गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है.

मामला मुंगेली जिले के पथरिया इलाके के सकेत चौकी अंतर्गत पढरिया झाप गांव का है. पथरिया पुलिस के अनुसार, मंगलवार की रात में पढरिया झाप निवासी रामसिंह मरावी के घर बिलासपुर चकरभाठा से बारात पहुंची थी. बारातियों के काफी देर तक डीजे की धुन में थिरकने के बाद ग्रामीणों ने कुछ बारातियों से डीजे बंद कर खाना खाने को कहा, जिससे बाराती उग्र हो गए, और चाकू से ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान शादी वाले घर समेत पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इसे भी पढ़ें : अवैध संबंधों का जाल, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मिटाया अपने हाथों से अपनी मांग का सिंदूर…

बारियों के हमले से सात ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें पथरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स, बिलासपुर रेफर किया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. मामले में पथरिया पुलिस ने रात में ही आधा दर्जन संदेही उपद्रवी बारातियों को हिरासत में ले लिया था. विवेचना के दौरान पूछताछ में पुष्टि हो जाने पर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.

Read more : Naxal Operation Continues; 1 Female Maoist Brought Down