संदीप ठाकुर, लोरमी। नगर पंचायत लोरमी में अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई नहीं होने से वार्डवासी आक्रोशित है. आज नगर वासियों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर जमकर नाराजगी जताई. एसडीएम को बताया कि शिकायत के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया है. मामले को लेकर पार्षद घंशु राजपूत समेत वार्डवासियों ने एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है. तीन दिन के भीतर कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर तहसील चौक में चक्काजाम करने की चेतावनी दी है.

दरअसल, लोरम के वार्ड-10 में एल्डरमैन पालेश्वर राजपूत और चूड़ामणी राजपूत ने शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है. जिसकी शिकायत पार्षद घंशु राजपूत के नेतृत्त्व में वार्डवासियों ने तहसीलदार से की थी. शिकायत के बाद मामले में जांच की गई. लेकिन सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बता दें कि आज अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई होना था, लेकिन गुरुवार को जिला कलेक्टर पी एल्मा के द्वारा स्थगन आदेश जारी कर दिया गया है, इस बात को लेकर वार्डवासियों में भारी आक्रोश है.