रायपुर. नवंबर शुरू हो चुका है और दो दिन गुजर चुके हैं. बाकी के नवंबर में 7 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इनमें से केवल एक दिन गुरुनानक जयंती का पर्व है, बाकी सभी छुट्टियां शनिवार (दूसरे व चौथे) और रविवार की हैं. बैंक से जुड़े जरूरी काम करने के​ लिए एक नजर बैंक हॉलिडे की इस लिस्ट पर डाल लें कि किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

तारीख बैंक हॉलिडे

  • 3 नवंबर     रविवार
  • 9 नवंबर     महीने का दूसरा शनिवार
  • 10 नवंबर    रविवार/मिलाद उन नबी
  • 12 नवंबर    गुरू नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/रहासा पूर्णिमा
  • 17 नवंबर    रविवार
  • 23 नवंबर    महीने का चौथा शनिवार
  • 24 नवंबर    रविवार

राज्यों में छुट्टी

नेशनल हॉलिडे के अलावा कुछ छुट्टियां राज्यवार भी होती हैं, जो संबंधित राज्यों में ही रहती हैं. उदाहरण के लिए नवंबर में

  • 8 नवंबर- वांग्ला फेस्टिवल, मेघालय
  • 16 नवंबर- शहीदी दिवस सरदार करतार सिंह सराभा जी, पंजाब
  • 15 नवंबर- ईद ए मिलाद/कनाकडासा जयंती, जम्मू व कश्मीर/कर्नाटक

लगातार छुट्टियां

इस महीने दो बार शनिवार और रविवार को लगातार दो दिन बंद रहने वाले हैं. ऐसा 9,10 और 23,24 नवंबर को होने वाला है. वहीं ​मेघालय में राज्यवार छुट्टी समेत 8,9,10 यानी लगातार तीन दिन और पंजाब में राज्यवार छुट्टी के चलते 16,17 नवंबर को भी लगातार छुट्टी पड़ रही है. इसलिए इन्हें ध्यान में रखते हुए बैंक से जुड़े जरूरी काम समय से निपटा लें.

 (नोट: बैंकों की छुट्टियों में राज्यवार अंतर हो सकता है. इसलिए बैंकों की छुट्टियों की जानकारी अपने-अपने राज्य में पड़ने वाले अवकाश से जरूर जांच लें.)