दिल्ली. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना दबाव वाला क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है जिसे ‘फेनी’ नाम दिया गया है। ‘फेनी’ के रविवार को एक प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।

मौसम केंद्र की ओर से जारी संदेश में कहा गया, दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र एक चक्रवाती तूफान ‘फेनी’ में तब्दील हो गया है। 27 अप्रैल को भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े 11 बजे चेन्नई से लगभग 1190 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।

क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने कहा कि ‘फेनी’ के रविवार को एक प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के सुझाव पर तूफान का नाम ‘फेनी’ रखा गया है। यह तूफान उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ेगा और 30 अप्रैल को उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र तटों के पास पहुंचेगा।

मौसम विभाग ने भी चक्रवाती तूफान को लेकर केरल में रेड अलर्ट जारी किया हैर्। हिंद महासागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र से बने चक्रवात से केरल के तटवर्ती इलाकों में भीषण तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। मछुआरों से समुद्र से दूर रहने को कहा गया है। तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटवर्ती क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।