Alert For Tea Lover’s : चाय और भारतीय लोगों के बीच गहरा कनेक्शन है. थकान दूर करने से लेकर खुशियां मनाने तक, टेंशन मिटाने से लेकर मूड ठीक करने तक, चाय हर जगह मौजूद होती है. भरी गर्मी से राहत पाने तक के लिए लोग गर्म गर्म चाय पीना पसंद करते हैं. वहीं बारिश के दिनों को एंजॉय करने के लिए भी चाय ही उनका सहारा होती है.
अधिकांश जगह चाय का स्वाद उसे उबालने की अवधि के आधार पर तय किया जाता है. लोग यह मानते हैं कि ज्यादा उबालने से चाय का स्वाद और असर दोनों बढ़ते हैं, लेकिन असल में ऐसा नहीं है. उल्टा जरूरत से ज्यादा चाय उबालने के कई बड़े नुकसान हैं. अगर आप भी चाय बनने के बाद उसे 5 से ज्यादा मिनट उबालते हैं तो इसका आपकी सेहत पर क्या असर होता है, ये जानना आपके लिए जरूरी है.
कम हो जाते हैं पोषक तत्व (Alert For Tea Lover’s)
दूध वाली चाय को ज्यादा उबालने से उसके पोषक तत्व कम या नष्ट हो जाते हैं. दरअसल, ज्यादा उबालने से चाय और दूध में मौजूद विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट टूटकर नष्ट हो जाते हैं. सबसे ज्यादा नुकसान विटामिन D, विटामिन B12, प्रोटीन और दूध में मौजूद कैल्शियम को होता है. ऐसे में चाय में डाले गए दूध का कोई फायदा आपको नहीं मिल पाता है. इसी के साथ ज्यादा उबालने से दूध में मौजूद शर्करा भी कैरेमलाइज हो जाती है, जिससे चाय में कई हानिकारक कंपाउंड बन सकते हैं.
बढ़ने की जगह बदल सकता है स्वाद
आमतौर पर लोग चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए उसे ज्यादा उबालते हैं. लेकिन जरूरी नहीं है कि ऐसा हो, कई बार ज्यादा उबालने से चाय का स्वाद खराब भी हो जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ज्यादा उबालने से दूध के प्रोटीन जल जाते हैं. यही कारण है कि चाय कड़वी लगने लगती है. इसी के साथ चाय की खुशबू भी कम हो जाती है. इससे दूध की नेचुरल मिठास भी कम हो जाती है.
हो सकती हैं पाचन संबंधी समस्याएं
आपने महसूस किया होगा कि कई बार चाय पीने से पेट खराब हो जाता है. ऐसा चाय ज्यादा उबालने के कारण होता है. ज्यादा उबली हुई चाय पीने से पेट में जलन, सूजन, दर्द, गैस, एसिडिटी जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं. इसका मुख्य कारण है प्रोटीन की संरचना में बदलाव होना. वहीं ज्यादा उबालने से चाय में मौजूद टैनिन कठोर हो जाता है, जिससे डाइजेशन सिस्टम खराब हो जाता है.
एंटीऑक्सीडेंट हो जाते हैं कम
भारत में अधिकांश लोग थकान और टेंशन कम करने के लिए लोग चाय पीते हैं. दरअसल, चाय में तनाव कम करने वाले एंटीऑक्सीडेंट थियोफ्लेविन और कैटेचिन पाए जाते हैं. लेकिन जब आप चाय को ज्यादा उबालते हैं तो ये दोनों एंटीऑक्सीडेंट खत्म हो जाते हैं. ऐसे में चाय पीने का फायदा आपको मिल ही नहीं पाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक