कुमार इंदर, जबलपुर। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में हुए दर्दनाक हादसे के बाद मध्य प्रदेश के स्टेशनों में भी पुलिस अलर्ट हो गई है। वीभत्स घटना से सबक लेते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ और आरपीएफ की टीम को तैनात किया गया है। पुलिस बल स्टेशन पर आने-जाने वाली यात्री ट्रेनों की निगरानी में जुट गई है। 

दिल्ली रेलवे स्टेशन में भगदड़ कांड: जानिए उमा भारती ने किसे ठहराया जिम्मेदार? रेल मंत्री का इस्तीफा मांगने पर कांग्रेस को याद दिलाया सिख दंगा

बता दें कि जबलपुर के मुख्य रेलवे स्टेशन से दर्जनों ट्रेन प्रयागराज की ओर जाती हैं। ऐसे में यात्रियों की व्यवस्था के लिए लगातार पुलिस बल तैनात है और  सुरक्षित रेल यात्रा करने की अपील की गई की गई, जिससे किसी तरह की परेशानी न हो। पुलिस ने बड़े-बड़े लाउड स्पीकर से अपील की है कि यात्री किसी भी तरह का जोखिम न उठाएं, वरना दुर्घटना घट सकती है।

महाकुंभ जाने वाले कृपया ध्यान दें… नई दिल्ली में हुई भगदड़ के बाद भोपाल मंडल के स्टेशनों पर अलर्ट जारी, RPF-GRP सहित रेलवे स्टाफ को डटे रहने के निर्देश

प्रयागराज जाने वाले यात्रियों ने बताया कि उन्हें रास्ते में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भारतीय रेल के पश्चिम मध्य रेल का मुख्यालय जबलपुर में होने के कारण यहां यात्रियों का दबाव हमेशा से ही बना रहता है। इस दौरान प्रयागराज कुंभ को देखते हुए लाखों यात्री इस रूट पर सफर करते हैं। 

महाकुंभ स्नान नहीं है आसान… नई दिल्ली भगदड़ हादसे के बाद भी सबक नहीं, सतना रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़, प्रशासन के दावों की खुली पोल

जीआरपी टीआई बलराम यादव ने बताया कि दिल्ली हादसे के चलते आरपीएफ जीआरपी के अलावा रेल प्रशासन के अतिरिक्त कर्मचारियों की स्टेशन पर तैनाती की गई है। उन्हें नियमानुसार रेल का सफर करने की हिदायत दी गई। अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए भी श्रद्धालु यात्रियों को सुरक्षित सफर करने की अपील की गई। भीड़ नियंत्रण के लिहाज से जबलपुर के जिला बल का फोर्स भी स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में तैनात किया गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H