सत्यपाल सिंह,रायपुर। 26 जनवरी के मद्देनजर प्रदेश भर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. खासतौर पर नक्सल गतिविधियों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा. गणतंत्र दिवस पर कोई भी अनहोनी न हो, इसके लिए सुरक्षा बल के जवानों को मुस्तैद कर दिया गया है. क्योंकि अक्सर नक्सली इन मौकों पर किसी न किसी घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में होते हैं.

इस संबंध में सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय का आदेश काफी गोपनीय होता है. जिस पर ज़्यादा चर्चा नहीं किया जा सकता है. छत्तीसगढ़ की नक्सल स्थिति को देखते हुए केंद्र की खास नजर होती है. एक अलग रणनीति भी बनाई जाती है. नक्सली 15 अगस्त, 26 जनवरी और नक्सली सप्ताह के मौके पर बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में होते हैं. इसलिए नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. जहां नक्सल मूवमेंट होने की सूचना रहती है, वहां फ़ोर्स का मूवमेंट बढ़ा दिया जाता है. उसके अनुरूप ही रणनीति तैयार की जाती है.

उन्होंने आगे कहा कि अब तक नक्सल परिस्थितियों में जितने भी रणनीति बने है, उसमें 99% कामयाबी मिली है. 26 जनवरी के लिए भी हम तैयार हैं. जहां-जहां जरूरत है, वहां के लिए निर्णय ले लिया गया है. क्योंकि नक्सली अक्सर छुपकर वार करना, पेड़ काटकर रास्ते रोक कर हमला करना, टिफ़िन बम लगाना, अंबुस लगाना, पर्चे फेंकना और बैनर लगाने का काम करते हैं. इन सब से निपटने के लिए फोर्स तैयार है.