राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में बेमौसम बारिश का कहर जारी है। बारिश की वजह से किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने आज फिर 25 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।

गुना, शिवपुरी, अशोकनगर में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 50 किमी प्रति घंटे तक हवा चलने का रहने का अनुमान है। राजगढ़, विदिशा, सागर, सिंगरौली, टीकमगढ़, श्योपुरकलां, ग्वालियर, नीमच में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। ओरछा, छतरपुर, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, कटनी, सीधी, शहडोल और उमरिया जिले में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

हिस्ट्री शीटर की धुनाई, VIDEO: युवती ने सैंडल से सरेराह जमकर पीटा, छेड़छाड़ करने पर पब्लिक ने पकड़ा

इस वजह से हो रहा मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में करीब चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण लगातार मध्य प्रदेश का मौसम बदल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों कि माने तो अलग-अलग स्थानों पर बनी पांच मौसम प्रणालियों के असर से नमी आ रही है। जिसके कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में बादल बने हुए हैं तो कुछ शहरों में रुक-रुककर बारिश हो रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H