UP WEATHER TODAY. उत्तर प्रदेश में बीते कुछ दिनों से कहीं बारिश हो रही है तो कहीं पर धूप निकलने से उमस जैसी स्थिति है. इस बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में कई जगहों पर बारिश की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा इन जगहों में बिजली चमकने और बादल गरजने के आसार हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, सहारनपुर, बांदा, चित्रकूट, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 10 July: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

साथ ही बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरवि दास नगर, कानपुर देहात, सहारनपुर और शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास बादल गरजने और बिजली चमकने की भी संभावना है.