अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। इसी कड़ी में 27 दिसंबर को अस्पतालों में कोरोना नियंत्रण की मॉकड्रिल होगी। ऑक्सीजन, बेड, वेंटीलेटर अन्य की स्थिति को लेकर मॉनिटरिंग की जाएगी। कोरोना को लेकर राहत भरी खबर यह है कि पिछले 48 घंटे में एक भी नया केस नहीं मिला है। मध्यप्रदेश में कोविड पॉजिटिविटी दर फिलहाल शून्य है। प्रदेश में फिलहाल चार एक्टिव केस मौजूद है। प्रदेश ने केंद्र से पांच लाख कोविशील्ड के डोस मांगे है। कोरोना वैक्सीन डोज को लेकर सरकार ने केंद्र के समक्ष मांग रखी है।
G-20 और प्रवासी सम्मेलन और इन्वेस्टर समिट पर कोरोना का साया पड़ सकता है। तीनों बड़े आयोजन के पहले सरकार सतर्क हो गई है। विदेशी मेहमानों को लेकर अतिरिक्त सतर्कता की गाइडलाइन तैयार हो रही है। संक्रमण का काला साया रोकने के लिए अतिरिक्त तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर कोरोना की जांच जरूरी की जा सकती है। हर 15 दिन के हालात को देखते हुए गाइडलाइन तय होगी। आयोजनों को लेकर अलग से गाइडलाइन बनेगी। बेवजह अफवाह न फैलाने के सभी को निर्देश दिए जा चुके हैं। अहम आयोजनों को लेकर केंद्र से लेकर राज्य सरकार तैयारी कर रही है।
प्रदेश के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है। मध्यप्रदेश के अधिकतर जिलों में दिन के तापमान में गिरावट आई है। प्रदेश में सबसे कम तापमान 8 डिग्री खजुराहो में दर्ज किया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में आने की संभावना है। प्रदेश के कई जिलों का तापमान 10 डिग्री के नीचे है। कहीं बढ़ रहा दिन का तापमान तो कहीं रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तापमान में गिरावट के साथ ही सर्दी बढ़ने के भी आसार है। आने वाले दो से तीन दिनों बाद प्रदेश में तेज ठंड पड़ सकती है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक