Darbhanga News: बिहार के दरभंगा में कल यानी बुधवार (13 नवंबर) को पीएम मोदी एम्स का शिलान्यास करेंगे. 13 नवंबर को ही बिहार की चार सीटों में उपचुनाव है. पीएम मोदी के दरभंगा आने से पहले राज्य के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. राजद ने 13 नवंबर को ही दरभंग एम्स के शिलान्यास को बीजेपी का चुनाव प्रभावित करने का हथकंडा बताया है.

शिलान्यास की तारीख पर उठाया सवाल

पूर्व सांसद और राजद नेता अली अशरफ फातमी ने आज मंगलवार को खाजा सराय स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सबसे पहले उन्होंने तेजस्वी यादव को श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि, ‘दरभंगा एम्स के शिलान्यास की तारीख पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि, पहले एनडीए सरकार दरभंगा एम्स को लेकर टाल मटोल का इरादा रखती थी, जिस कारण जमीन आवंटन में काफी वक़्त लगाया गया.’

‘तेजस्वी ने अदा की अहम भूमिका’

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अली अशरफ फातमी ने कहा कि, ‘केंद्र की मोदी सरकार ने 13 नवंबर को बिहार में उपचुनाव के दिन ही शिलान्यास की तिथि चुनी है. यह साफ दर्शाता है कि एनडीए ने इन चुनावों को प्रभावित करने की नीयत से इस दिन को चुना है. शुरुआत में डीएमसीएच के पास एम्स बनाने की बात कही गई. फिर इसे अशोक पेपर मिल के इलाके में बनाने की योजना पेपर तक सीमित थी.’

फातमी ने आगे कहा कि, ‘इस दौरान तेजस्वी यादव बिहार के स्वास्थ्य मंत्री बने और उन्होंने इस दिशा में तेजी से काम किया और भूमि आवंटित कर दरभंगा एम्स को पेपर से जमीन पर उतारने में अहम भूमिका अदा की.’

दरभंगा से चार बार सांसद रहे हैं फातमी

राजद सांसद ने कहा कि, ‘फिलहाल जो एम्स बनाया जा रहा है वह काफी छोटा है. इसमें मात्र 700 बेड होंगे जो इलाके की आबादी के हिसाब से मुनासिब नहीं होगा. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि दरभंगा एम्स में कम से कम 2500-3000 बेड की व्यवस्था होनी चाहिए, जिससे लोगों इलाज के लिए जरूरी सुविधा मिल सके.’ बता दें कि अली अशरफ फातमी दरभंगा से साल 1991 साल 1996, साल 1998 और साल 2004 यानी चार बार सांसद रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सहरसा पुलिस ने 6 घंटे के अंदर किया लूटकांड का खुलासा, व्यक्ति ने खुद रचा था झूठा षड्यंत्र, ऐसे खुली पोल

दरभंगा एम्स एनडीए का मास्टर स्ट्रोक

बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में दरभंगा में एम्स का शिलान्यास करने के पीछे एनडीए का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. दरअसल दरभंगा में विधानसभा की कुल 10 सीटें हैं. जिनमें, से अभी बीजेपी के पास 6 और जेडीयू के पास 3 और राजद के पास महज एक सीट है. ऐसे में चुनाव से पहले एम्स का निर्माण होना एनडीए के लिए फायदेमंद हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Nawada News: साइबर ठगों के बड़े गिरोह का भंडाफोड़, 16 गिरफ्तार, भोले-भाले लोगों को बनाते थे अपना शिकार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
  • खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
  • मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें