एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की एक्टिंग की तो हर कोई तारिफ करता है. हाल ही में अब एक्ट्रेस ने पहली बार रसोई में अपना फेवरेट फूड बनाने की कोशिश किया है. कुकिंग करते हुए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने फैंस के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो में आलिया अपनी मां सोनी राजदान भी रसोई में नजर आईं. मां-बेटी की जोड़ी के बीच एक अनोखे प्यार को दिखकर फैंस ने इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया है.

मैं खाना बनाना सीख रही हूं: आलिया

सामने आए वीडियो क्लिप में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अपनी मां से कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हाय, आपका फिर से स्वागत है. मां, मैं खाना बनाना सीख रही हूं, आपको क्या हो गया है. आप मुझे सिखा रही हैं. वीडियो शेयर करते एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मेरे पसंदीदा खाने की पहली कोशिश. मेरे साथ मेरी मां. वीडियो में आलिया खाना बनाते समय मजाकिया अंदाज में कुछ तोड़ देती हैं. इसकी रेसिपी के बारे में बताने से पहले आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने बताया कि कैसे वह और उनकी बहन शाहीन भट्ट ‘सोनी’ के क्लासिक व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए बड़ी हुई हैं. अब उनकी मां उनकी बेटी के लिए स्पेशल व्यजंन बनाती हैं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

अगली बार क्या बनाएंगी?

इस वीडियो के लास्ट में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने फैंस को चिढ़ाते हुए बताया कि वो और उनकी मां अगली बार एप्पल क्रम्बल बनाएंगी और अपने आगामी वीडियो में इसकी रेसिपी भी बताएंगी. इस वीडियो पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

पाइप लाइन में हैं ये प्रोजेक्ट

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अगली बार फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘लव एंड वॉर’ में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ उनके पति रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) भी नजर आने वाले हैं.