बॉलीवुड की एक्ट्रेस Alia Bhatt ने पठान और फिल्मों को लेकर बड़ी बातें कही हैं. Alia Bhatt ने कहा कि जनता ही हमें बनाती है और वह कुछ भी कह सकती है, हमें बस अपना काम करना चाहिए. हम ये भी मानते हैं कि हम अपनी ऑडियंस से हैं और जब तक हम उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं, वे कुछ भी कह सकते हैं. वे जो चाहे कह सकते हैं, लेकिन हम अच्छा परफॉर्म करना जारी रखेंगे.

हाल ही में एक इंटरव्यू में आलिया और वरुण धवन ने अपनी बात रखी साथ ही ब्रह्मास्त्र के Pathan द्वारा तोड़े गए रिकार्ड पर भी खुल कर बात की. Alia Bhatt ने कहा की फिल्मों के बहिष्कार को लेकर निगेटिविटी पर आक्रामक तरीके से रिएक्ट करने को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि हमारे अंदर इतना अग्रेशन है. हम काम करने और अपने सपनों को हर दिन जीने के लिए आभारी हैं. Read More – आपको भी अगर बच्चे को अकेले घर में छोड़ के जाना पड़ रहा है, तो उन्हें जरूर सीखाएं ये सभी बातें …

Alia Bhatt और Varun Dhawan दोनों एक अवॉर्ड शो की अनाउंसमेंट करने के लिए मौजूद थे. इवेंट में Alia Bhatt से Pathan के ‘ब्रह्मास्त्र’ का रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हर फिल्म को हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए. मैं इससे बहुत खुश हूं.’ Read More – Cheese के बहुत ज्यादा सेवन से बचें, नहीं तो हो जाएंगे इस बीमारियों का शिकार …

उन्होंने आगे कहा कि Pathan जैसी फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं है, बल्कि इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. ये ऐसे मोमेंट हैं, जब आप सिर्फ ग्रेटफुल होते हैं और प्रार्थना करते हैं कि ये होता जाए और होता रहे.’ वरुण धवन भी आलिया की बातों से सहमत दिखे. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ आभारी नहीं, ये हम सभी के लिए प्रेरणादायक भी है.’