दुनिया के सबसे नामी फैशन इवेंट्स में से एक Met Gala में बतौर मेहमान शरीक कर Alia Bhatt ने एक बार फिर से अपनी खूबसूरती से सभी को अपना कायल बना दिया है. Met Gala में आईं Alia को देख हर किसी की निगाहें थम गईं. एक्ट्रेस ने अपने ड्रेस के लिए व्हाइट कलर को चुना था जो उन्हें और भी खूबसूरत बना रहा था. Read More – गर्मी में पसीने की बदबू से आप भी हैं परेशान, तो ये चीजें दिलाएंगी इस समस्या से छुटकारा …

खास बात यह है की Alia Bhatt की पहली Met Gala था, जिसके लिए उन्होंने कस्टम गाउन तैयार किया गया था. इसमें लो कट यू नेकलाइन और ब्रॉड स्लीवलेस डीटेल जोड़ी गई थी. Alia ने गाउन लॉन्ग टेइस बार की थीम Karl Lagerfeld: A Line of Beauty को फॉलो करते हुए डिजाइनर के डिजाइन किए 1992 के एक लुक से इंस्परेशन लिया था. आलिया का लुक सुपरमॉडल क्लॉडिया शिफर के शनैल ब्राइडल लुक से इंस्पायर्ड थाल ऐड बेस्ड था, जो 1 लाख मोतियों से तैयार किया गया था.

बता दें कि Met Gala की इस बार की थीम Karl Lagerfeld: A Line of Beauty को फॉलो करते हुए डिजाइनर के डिजाइन किए 1992 के एक लुक से इंस्परेशन लिया था. आलिया का लुक सुपरमॉडल क्लॉडिया शिफर के शनैल ब्राइडल लुक से इंस्पायर्ड था. Read More – Benefits Of Drinking Boiled Mango Leaves Water : आम फल खाने में जितना स्वादिष्ट, उसकी पत्तियां भी है उतनी ही फायदेमंद …

फिल्म फेयर में भी दिखीं थीं कातिल

इसके पहले भी Alia Bhatt ने अपने अलग लुक से सभी को अपना दीवाना बना दिया था. फिल्म फेयर अवार्ड में भी Alia ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी थी. Alia का यह गाउन ऑफ शोल्डर था, जो उन्हें बेहद हॉट लुक दे रहा था. एक्ट्रेस वैसे भी अपने ब्यूटी को लेकर बेहद कॉन्शयस हैं, डिलेवरी के बाद वह जीम ज्वाइन कर खुद को फिट करने के लिए मेहनत करने लगी थी. यही कारण है की वह आज भी बेहद hot नजर आती हैं.