सुनील जोशी, अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में दिनदहाड़े लूट की वारदात को लेकर जोबट से कांग्रेस विधायक पुलिस प्रशासन पर जमकर बरस पड़ी। उन्होंने कहा कि जिले के टीआई और पुलिसकर्मी जितने भी जिम्मेदार व्यक्ति है सब दो नंबर में लगे हुए है। उन्हें जनता की बिल्कुल भी चिंता नहीं है। MLA ने कहा कि प्रशासन दो नंबर के काम बंद कर दें और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे नहीं तो कांग्रेस घेराव करेगी।

दरअसल, अलीराजपुर के जोबट में लूट की बड़ी घटना सामने आई थी। जहां बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप में घुसकर दुकान संचालक महिला के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीन बाइक पर हथियार से लैस बदमाशों ने दुकान पर बैठी महिला के गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया और 5 से 8 किलो चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए।

डकैती की दो घटनाओं से थर्राया MP: खरगोन में हथियारों से लैस बदमाशों ने की लाखों की लूट, अलीराजपुर में ज्वेलरी शॉप से लूटे चांदी के जेवर

पीड़ित के परिजन सत्येंद्र सोनी ने बताया कि उनकी भाभी रोज की तरह आज भी शॉप पर बैठी हुई थी। इसी दौरान कुछ लोग मुंह पर कपड़ा बांध कर आए थे। 2 बदमाशों के हाथ में फाले, 2 के हाथ में पत्थर और एक शख्स नीचे कट्टा लेकर खड़ा हुआ था। उन्होंने हमला कर दिया, जिससे उनके गले में चोट लगी है। बदमाश उनके गले से चेन भी लूटकर फरार हो गए।

नायब तहसीलदार के ड्राइवर पर जानलेवा हमला: एक आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार, अवैध अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर

वारदात की सूचना मिलने के बाद जोबट से कांग्रेस विधायक सेना पटेल पीड़िता के घर पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए प्रशासन पर कई बड़े आरोप लगाए। कांग्रेस MLA सेना पटेल ने कहा कि जितने भी जिम्मेदार व्यक्ति है, सब दो नंबर के काम में लगे है, दो नंबर का काम बंद कर जनता की सेवा करें। साथ ही कहा कि आरोपी सलाखों के पीछे नहीं पहुंचे तो कांग्रेस पार्टी घेराव करेगी। वहीं सेना पटेल के आरोपों को लेकर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने कहा- मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि क्या आरोप लगे है। फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H