Delhi Assembly Election: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है. पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi Marlena) के खिलाफ अल्का लांबा को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अलका लांबा को कालकाजी सीट से टिकट दिया है. अलका लांबा (Alka Lamba) के नाम की चर्चा कांग्रेस (Congress) की दूसरी लिस्ट में आने की थी लेकिन लिस्ट में उनका नाम नहीं था. अब पार्टी ने उनके नाम का ऐलान कर दिल्ली की मुख्यमंत्री और AAP आतिशी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की है.
आम आदमी पार्टी से कांग्रेस में की वापसी
कालकाजी सीट से उम्मीदवार अल्का लांबा दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में एक है. लांबा ने कांग्रेस के छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आई. अल्का लांबा ने एनएसयुआई की राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद भी संभाला है. 2015 में अल्का लांबा आम आदमी पार्टी से चांदनी चौक सीट से विधायक भी चुनी गई.
बता दें कि अल्का लांबा ने साल 2014 में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में चली गई. आप ने उन्हें 2015 विधानसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से टिकट दिया था. इसके बाद साल 2019 में लांबा ने आम आदमी पार्टी छोड़कर फिर से कांग्रेस में वापसी कर ली. अलका लांबा ने 2020 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर चांदनी चौक विधानसभा से ही लड़ा था लेकिन तीसरे नंबर पर रही थीं. इस बार पार्टी ने उन्हे कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के खिलाफ मैदान में उतारा है.
2003 में लड़ा पहला विधानसभा चुनाव
छात्र नेता के तौर पर राजनीति की शुरूआत करने वाली अलका लांबा ने साल 2003 में पहला विधानसभा चुनाव लड़ा. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर बीजेपी के दिग्गज नेता रहे पूर्व मुख्यमंत्री मदनलाल खुराना के सामने मोतीनगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ी थीं. हालांकि वो खुराना से हार गईं थीं, लेकिन दिल्ली के दिग्गज नेता को चुनौती देने की वजह से अल्का लांबा सुर्खियों में रही.
दिल्ली विधानसभा के लिए कांग्रेस ने अब तक अपने 48 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. प्रत्याशियों के ऐलान के मामले में आम आदमी पार्टी आगे है. आप ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बीजेपी इस रेस में पीछे चल रही है. बीजेपी ने अब तक एक भी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. जल्द ही भाजपा अपनी पहली सूची जारी कर सकती है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक