बॉलीवुड इंडस्ट्री की फेमस सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) के फैंस के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. उनकी तबीयत बिगड़ गई है और सुनाई देना बंद हो गया है. दरअसल, अलका याग्निक (Alka Yagnik) एक रेयर न्यूरो डिसऑर्डर से जूझ रही हैं. इस बात का खुलासा खुद सिंगर ने अपने इंस्टाग्राम पर किया है.
अचानक सुनाई देना हुआ बंद
90 के दशक की फेमस सिंगर अलका याग्निक (Alka Yagnik) ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की और कैप्शन में एक लंबा चौड़ा नोट लिखते हुए अपने फैंस को अपने तबीयत के बारे में बताया है. तबीयत के बारे में बताते हुए लिखा- इस अचानक हुई घटना से वो हैरान हैं. जब तक वो ठीक न हो जाएं सभी उनके लिए दुआएं करें. साथ ही उन्होंने ये अलर्ट करते हुए लिखा कि युवा साथी प्लीज लाउड सॉन्ग और हेडफोन्स से दूरी बनाएं. ये हानिकारक हैं, जब वो पूरी तरह ठीक हो जाएंगी, तो इस बारे में खुलकर बात करेंगी और अपनी प्रोफेशनल लाइफ के खतरों के बारे में भी बताएंगी. आगे उन्होंने लिखा कि इस मुश्किल वक्त में उन्हें सभी के साथ की जरूरत है और चाहती हैं कि सभी उनके जल्दी ठीक होने की कामना करें. Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …
फैंस हुए चिंतित, कर रहे ठीक होने की कामना
जैसे ही फैंस को इस बारे में पता चला कि अलका याग्निक (Alka Yagnik) को सुनाई देना बंद हो गया है तो वो चिंतित हो गए और सोशल मीडिया पर उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- इस बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ अलका जी!! आप जल्द ही ठीक हो जायेंगे इंशाअल्लाह!! दूसरे ने लिखा- ये क्या हुआ…। Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
क्या होता है ये डिसऑर्डर
बता दें कि ये एक रेयर फिजिकल डिसऑर्डर होता है, जिसमें सुनाई देने की क्षमता पर असर पड़ता है. एक्सपर्ट की मानें तो ये एक वायरल अटैक है जो ठीक हो जाता है. ऐसे में बहुत अधिक चिंता करने की जरूरत तो नहीं है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक