पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में ओडिशा की रहने वाली मेडिकल छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में पांचों आरोपी पकड़े जा चुके हैं. ओडिशा के बालासोर ज़िले के जलेश्वर की रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ शुक्रवार रात उस समय सामूहिक बलात्कार किया गया, जब वह अपने एक दोस्त के साथ निजी मेडिकल कॉलेज के बाहर खाना खाने गई थी. आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के पुलिस उपायुक्त (DCP) अभिषेक गुप्ता ने पीटीआई को बताया, ‘दो और गिरफ्तारियां हुई हैं. इसके साथ ही, महिला की शिकायत के आधार पर सभी पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है.’ इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया, लेकिन उनके बयान पर विपक्ष और महिला संगठनों ने नाराज़गी जताई है.

पीड़ित के पिता ने सीएम ममता के बयान पर जताई नाराजगी

पीड़ित के पिता ने घटना पर CM ममता के बयान को असंवेदनशील बताते हुए दावा किया कि उनकी बेटी आधी रात को बाहर नहीं गई थी. पीड़ित के पिता ने कहा- मेरी बेटी का शुक्रवार (10 अक्टूबर) रात 8 बजे से 9 बजे के बीच रेप हुआ था. उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री ममता ने झूठा दावा किया कि घटना आधी रात के बाद हुई. ममता खुद एक महिला हैं. उसके बावजूद उन्होंने असंवेदनशील टिप्पणी की और कहा कि महिलाओं को रात में बाहर नहीं निकलने देना चाहिए. CM ममता ने रविवार को मामले पर कहा था- मैं इस घटना को देखकर स्तब्ध हूं, लेकिन निजी मेडिकल कॉलेजों को भी अपने छात्रों, खासकर लड़कियों का ध्यान रखना चाहिए. पीड़ित रात के 12:30 बजे बाहर कैसे आ गई.

ममता ने आगे कहा- लड़कियों को रात में बाहर नहीं निकलने देना चाहिए. उन्हें अपनी सुरक्षा खुद करनी होगी. खासकर सुनसान इलाकों में सतर्क रहना चाहिए. इस घटना की पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की है. निजी कॉलेजों को छात्राओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेनी चाहिए. ममता के इस बयान के बाद बंगाल भाजपा ने उनकी कड़ी आलोचना की. इसके बाद ममता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा- मीडिया ने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. आप मुझसे एक सवाल पूछते हैं, मैं उसका जवाब देती हूं. इस तरह की राजनीति न करें.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m